मैथ्स है स्कोरिंग सब्जेक्ट - मैथ्स पर रिसर्च द्वारा साबित किये जाने के साथ ही कई मैथ्स एक्सपर्ट्स का भी कहना है कि अगर एक बार आपकी रूचि इस सब्जेक्ट में हो जाय और आपकी समझ में मैथ्स अच्छी तरह से आने लगे तो यह एक सौ फीसदी स्कोरिंग सब्जेक्ट है।
करियर के लिए मैथ्स है जरुरी - स्टूडेंट्स के लिए PCM का कॉम्बिनेशन इंजीनियरिंग, सीए, एमबीए और मेडिकल लाइन के लिए पहली शर्त है, फिजिक्स और केमेस्ट्री के साथ अक्सर मैथ्स की जरुरत पड़ती है।
मैथ्स की रोज़ाना करें प्रैक्टिस - इसके लिए सबसे पहले स्टूडेंट को चाहिए कि वे मैथ्स के विभिन्न कॉन्सेप्ट को अच्छी तरह से समझें और फिर मैथ्स की लगातार प्रैक्टिस जारी रखें।
मैथ्स के एग्जाम्पल्स जरुर करें सॉल्व - अपनी शुरुआत कभी भी किसी मुश्किल सवाल को सॉल्व करने से नहीं करें। स्टूडेंट्स सबसे पहले अपनी मैथ्स टेक्स बुक में दिए गए एग्जाम्प्ल्स को सॉल्व करें।
सिंपल सवालों को पहले सॉल्व करें - स्टूडेंट्स मैथ्स की प्रॉब्लम सॉल्व करते समय अपने सभी स्टेप पर पूरा ध्यान दें। जब आपके सभी स्टेप्स सहीं हों तो आप अब सिंपल सवालों को सॉल्व करें और उसके बाद फिर कठिन सवालों में एक्सपर्ट बनें।
मैथ्स के डाउट्स जरुर करें क्लियर - मैथ्स के सवालों को हल करते समय कोई डाउट होने पर सबसे पहले उसे सही तरीके से समझते हुए दूर करने की कोशिश करें. मैथ्स के डाउट्स को छोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश हरगिज मत कीजिये।
मैथ्स के सभी फॉर्मूले अच्छी तरह से करें याद - अगर संभव हो सके तो आप सभी फ़ॉर्मूला को नोट डाउन करके रखें और खूब अच्छी तरह याद भी कर लें। इसी तरह, जरुरत पड़े तो अपने स्टडी रूम या टेबल पर चिपका कर रखें ताकि हमेशा आपकी नजर उस पर पड़ती रहे।
फ़ॉर्मूला डिराइवेशन और फ़ॉर्मूला अप्लाई करना सीखें - अपने मैथ्स के एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स मैथ्स के विभिन्न फ़ॉर्मूलाज़ को सीधे सीधे रटने की बजाय उसकी डिराइवेशन को समझें इससे उस फ़ॉर्मूले पर आपकी पकड़ बहुत मजबूत हो जाएगी।
फ़ॉर्मूला रटने के बजाय उसके पीछे के लॉजिक को समझें - स्टूडेंट्स हमेशा फ़ॉर्मूला रटने के बजाय उसके पीछे के लॉजिक को समझने की कोशिश करें, अगर आपका कॉन्सेप्ट क्लियर हो गया तो इसे आजीवन याद रखना संभव होगा।
मैथ्स बेसिक्स अच्छी तरह समझें - मैथ्स में अधिकतर चैप्टर्स पिछले चैप्टर पर आधारित होते हैं। अगर आपकी बेसिक्स उतनी मजबूत नहीं है तो आप पिछले साल के सवालों को हल करते समय सभी बेसिक्स को दुबारा से सीखने और समझने की कोशिश करें।