एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम चुनने के लिए फ़ॉलो करें ये 7 स्टेप्स

केवल एग्जीक्यूटिव प्रोफेशनल्स के लिए ही नहीं है यह एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम -  एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम वास्तव में ट्रेडिशनल MBA प्रोग्राम से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण और फायदेमंद है क्योंकि इसके तहत बिजनेस यूनिट लेवल पर डिसीजन मेकिंग, लॉजिकल थिंकिंग और संबंधित कंपनी के स्टेकहोल्डर्स के इंटरेट्स पर विशेष जोर दिया जाता है। 

आपके EMBA प्रोग्राम के लिए टाइम शेड्यूलिंग है जरुरी -  EMBA प्रोग्राम चुनते समय अपने वर्क और टाइम शेड्यूल पर पूरा ध्यान देना चाहिए ताकि आपके डेली रूटीन पर कोई असर न पड़। 

EMBA प्रोग्राम की कॉस्ट और ROI -  ROI या इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न कोई EMBA प्रोग्राम चुनते समय बहुत ही महत्वपूर्ण आस्पेक्ट है इन सब का हिसाब लगाने के बाद ही आपको अपने लिए कोई सही कोर्स चुनना चाहिए। 

भविष्य में मिलने वाले फायदे -  आप सबसे पहले अपनी प्राथमिकता को सही तरीके से तय करें। यह सोंचे कि यह EMBA प्रोग्राम किस तरह भविष्य में आपकी तरक्की में सहायक हो सकता है ? 

कोर्स की पूरी जानकारी रखना भी है जरुरी -  एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम में एडमिशन लेने से पहले उस कोर्स का सिलेबस, जिस इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेना चाहते हैं उसकी रैंकिंग तथा मार्केट में उस कोर्स की वैल्यू के बारे में जरूर पता करें। 

कोर्स कंटेंट -  हमेशा किसी ऐसे इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने की कोशिश करनी चाहिए जहां इंडस्ट्री के मौजूदा विकास के हिसाब से अपडेटेड सिलेबस पढ़ाया जाता हो। 

फैकल्टी मेंबर्स के बारे में जानकारी हासिल करना भी है जरुरी - किसी भी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में अच्छे और अनुभवी फैकल्टी ग्रुप का होना बहुत आवश्यक है ताकि छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो। 

इंटरनेशनल एक्सपोजर -  यदि आप एक ऐसा एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम चुनते हैं जिसमें इंटरनेशनल एक्सपोजर पर फोकस किया जाता हो तो अवश्य ही आपको भी भविष्य में विदेश जाने का मौका मिल सकता है। 

Gear Up CAT 2022 With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..