ये हैं दुनिया के टॉप-10 विश्वविद्यालय

मैसेच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) -  इंग्लैंड के मैसेच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) को इस रैंकिंग में पहला स्थान मिला है। 1861 में स्थापित इस संस्थान की औसत फीस करीब 48 से 50 हजार डॉलर (करीब 34-35 लाख रुपये) है। 

स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी  (Stanford University) -  अमेरिका की स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी इस सूची में दूसरे स्थान पर है। इसकी स्थापना 1885 में हुई थी। आज यहां की औसत फीस करीब 46 से 48 हजार अमेरिकी डॉलर (करीब 33-34 लाख रुपये) है। 

हॉवर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) -  क्यूएस रैंकिंग के अनुसार, दुनिया की तीसरी सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी है हॉवर्ड। इसकी स्थापना 1636 में हुई थी। अब तक अमेरिका के कुल आठ राष्ट्रपति हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के छात्र रह चुके हैं। साथ ही इस यूनिवर्सिटी ने बड़ी संख्या में नोबेल और पुलित्जर पुरस्कार विजेता भी दिए हैं। 

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) -  चौथे नंबर पर है ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी। यहां की औसत फीस 12-14 हजार अमेरिकी डॉलर (करीब 8.5 से 10 लाख रुपये) के बीच है। 

कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी -  क्यूएस रैंकिंग 2020 के अनुसार, 1891 में स्थापित यह संस्थान दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थानों में पांचवें स्थान पर है। यहां की औसत फीस करीब 60 हजार अमेरिकी डॉलर (करीब 43 लाख रुपये) है। 

स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (ETH Zurich) -  क्यूएस ग्लोबल वर्ल्ड रैंकिंग में स्विट्जरलैंड के इस संस्थान को छठा स्थान मिला है। यहां की औसत फीस करीब दो हजार अमेरिकी डॉलर (करीब 1.5 लाख रुपये) है। 

यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज (Cambridge University) -  कैंब्रिज यूनिवर्सिटी को क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में सातवां स्थान मिला है। इस विश्वविद्यालय ने भी कई नोबेल विजेता और ब्रिटेन में कई प्रधानमंत्री दिए हैं।  

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (University College London) -  क्यूएस के अनुसार, 1826 में स्थापित यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन दुनिया का आठवां सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान है। यहां की औसत फीस 12-14 हजार अमेरिकी डॉलर (करीब 8.5 से 10 लाख रुपये) है। 

इंपीरियल कॉलेज लंदन (Imperial College London) -  क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में नौवें स्थान पर इंपीरियल कॉलेज लंदन है, जिसकी स्थापना 1851 में की गई थी। इस संस्थान की औसत फीस करीब 12-14 हजार अमेरिकी डॉलर (करीब 8.5 से 10 लाख रुपये) है। 

यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो (Chicago University) -  दुनिया के टॉप-10 में अंतिम पायदान पर है यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो। 1856 में स्थापित इस विश्वविद्यालय की औसत फीस करीब  50 से 52 हजार अमेरिकी डॉलर (करीब 35-36 लाख रुपये) के बीच है। 

Download Best Higher Education Books, Study Notes & More..