तेज दिमाग के लिए जरूरी है मैथ्स प्रैक्टिस, इन तरीकों से बनेगा पसंदीदा विषय

   मैथ्स को समझें

गणित विषय एक मात्र ऐसा विषय है जिसमे आपको याद करने की नहीं बल्कि समझने की आवशयकता होती है I यदि आपने गणित समझना शुरू कर दिया तब इस से ज़्यादा इंट्रेस्टिंग सब्जेक्ट और कोई नहीं I

   स्टेप बाय स्टेप पढ़ें

मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसे अचानक कहीं से आप पढ़ना शुरू करते हैं तो यह विषय जल्दी से समझ में नहीं आ सकता है। गणित पढ़ने की एक पूरी प्रक्रिया होती है जिसे फॉलो करके एक स्टेप से दूसरे स्टेप तक बढ़ते हुए मैथ्स को सीखा जाता है।

   डेली प्रैक्टिस

मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसका जितना अधिक प्रैक्टिस करते हैं यह उतना ही आसान लगता है। चैप्टर को अच्छी तरह से पढ़ें और समझ लें फिर जो सवाल हल किए गए हैं आखिर वे किस कॉन्सेप्ट से हले किए गए हैं यह अच्छी तरीके से समझने की कोशिश करें। खूब प्रैक्टिस करें।

फॉर्मूले के आधार पर स्टडी

मैथ्स   एक ऐसा सब्जेक्ट है जो कि फॉर्मूले पर आधारित होता है। अगर इन फॉर्मूलों को सही   से समझ पाते हैं तो फिर आसानी से गणित के सवालों को हल किया जा सकता है।    

   बेसिक मैथ्स टिप्स 

गणित विषय   को समझने के लिए बेसिक कांसेप्ट क्लियर होना ज़रूरी है किसी भी चैप्टर की शरुवात   में जो फार्मूला और टिप्स दिए होते है उन्हें अच्छे से प्रैक्टिस करें और समझें   I    

गणित के सूत्रों का चार्ट बनाये

सभी सूत्रों की एक लिस्ट   बनाना चाहिए और और वे किस प्रकार कार्य करते है इसे समझ लेना चाहिए और जब ये   सूत्र बहुत ज्यादा होते है तो उन्हें याद कर लेना चाहिए, उनसे जुड़े सवालों को   खुद से हल करने की कोशिश करना चाहिए I     

ग्रुप में गणित का अध्धयन करे

एक   ही सवाल को कई तरह से हल किया जा सकता है जिसके लिए लोग अलग अलग कांसेप्ट का   सहारा लेते है यानी गणित अलग अलग दिमाग से देखा जाय तो उसे हल करने के लोगो के   पास अपने खुद के भी तरीके होते है जो की उनके लिए एकदम आसान से लगते है.    

खुद से दोहराए

गणित   विषय को स्कूल में पढने जाने से पहले उस चैप्टर को एकबार घर पर भी खुद से पढ़   लेना चाहिए I स्कूल में जब वह चैप्टर पढाया जायेगा तब जो समझ में नहीं आ राहा था   उसी समय अपने टीचर से पूछ लें , इससे गणित बहुत सरल हो जाएगी 

Download Best School Exam Books, Study Notes, Sample Papers & More..