ऐसे कम समय में करें सिलेबस पूरा और लाएं हाईएस्ट मार्क्स

सिलेबस को वर्गीकृत कर लें - इसके अंतर्गत छात्र अत्यधिक कठिन फिर कठिन और अंत में आसान सब्जेक्टस की तैयारी का विकल्प रखें क्योंकि आसान सब्जेक्ट तो आसानी से तैयार हो जाते हैं|

कठिन विषयों पर ज्यादा ध्यान दें - कठिन चीजों को पाने के लिए समय और मेहनत दोनों ही अधित व्यतित करना पड़ जाता है| इसलिए आप परीक्षा से पहले कठिन और अत्यधिक कठिन विषयों को समझकर याद करने पर ज्यादा ज़ोर दें |

नोट्स बनाएं -  छात्रों के लिए किसी टॉपिक को समझने के लिए इतने कम समय में बहुत सारीं किताबें पढ़ना मुश्किल है| ऐसे में नोट्स बना कर पढ़ना आपके लिए ज्यादा फाईदेमंद साबित होगा|

एकाग्रता है ज़रूरी - जब भी पढ़ने बैठे हमेशा शांत जगह बैठें जहाँ आप किसी भी प्रकार की गतिविधियों में बिना उलझे केवल पढ़ाई पर ध्यान दे सकें|

ज़रूरत की सभी चीजें अपने साथ ले कर बैठे -  पढ़ाई करते समय ज़रूरत की सभी चीजों को अपने साथ ले कर बैठे ताकि आपको बार- बार किसी भी चीज़ के लिए इधर-उधर जाने की ज़रूरत ना पड़े|

लाइब्रेरी - कई बार एग्जाम के समय ऐसा होता है कि कोई टॉपिक हमें एक किताब से नहीं समझ आती ऐसे में बुक्स के लिए इधर-उधर जाना या किसी से लेने की जगह आप आसानी से अपने स्कूल की लाइब्रेरी से लेकर पढ़ सकते हैं|

अच्छी बुक्स का चुनाव -  पढ़ाई करने के लिए हमेशा अच्छे बुक्स का चुनाव करें | इसके लिए आप अपने शिक्षक से मदद ले सकते हैं कि आपको किस विषय के लिए कौन सी बुक आवश्यक है|

एक दिन में दो से ज्यादा विषय पढ़ें -  एक ही काम करते रहने से उस काम से मन उब जाता है और एकाग्रता कम होती जाती है। इस लिए एक ही विषय पूरा दिन पढ़ने की जगह 2 या 3 विषय पढ़ें।

Gear Up Competitive Exam Preparation With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..