यह 7 तरीका अपनाने से कोई भी ला सकता है गणित में पूरे नंबर

बेसिक कॉन्सेप्ट्स पर मजबूत पकड़ रखें -  गणित में मजबूत पकड़ बनाने के लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी है की आपके बेसिक कॉन्सेप्ट्स क्लियर हों l जो छात्र गणित से जुड़ी मूल और बुनियादी बातें समझने में आलास करते हैं उन्हें गणित में हमेशा दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं l

सेल्फ स्टडी है सबसे ज़्यादा ज़रूरी -  जो चैप्टर स्कूल में पढ़ाया जाने वाला है उसे पहले से घर में पड़ के जाते हैं तो यह सोने पे सुहागा होगा, अगर आप गणित जैसे विषय में मजबूत पकड़ चाहते हैं तो सेल्फ स्टडी आपके लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी हैं l

बिना प्रैक्टिस किए गणित नहीं सीखा जा सकता -  गणित में महारत हासिल करने के लिये आपको पेन और पेपर की मदद से रोज़ाना प्रैक्टिस करनी ही पड़ेगी और यही गणित में महारत हासिल करने की कुंजी है l

पहाड़े (Table) याद रखना है ज़रूरी -  गणित में महारत हासिल करने के लिए पहाड़े याद रखना बहुत ज़रूरी है l जितने ज़्यादा पहाड़े आपको याद होंगे उतना तेज़ी से बेसिक गुणा भाग कर पायेंगे l

गणना करने के तेज और आसान तरीको का इस्तेमाल करें -  गणना करने का जो तरीका अपने बचपन में सीखा होता है वह एक बेसिक तरीका होता है l लेकिन अगर आप तेज़ गणना करना चाहते है तो आपको इसके तरीक़े सीखने होंगे l

रोजमार्रा की समस्याओं को गणित के माध्यम से हल करने की कोशिश करें -  रोजमार्रा की समस्याओं को जितना हो सके गणित का इस्तेमाल करके हल करें l उदाहरण के लिए आप अपने स्पीड और दूरी के हिसाब से आपको वहाँ पहुंचने में कितना वक़्त लगेगा यह भी निकाल सकते है।

शार्ट नोट्स बनाएँ -  जो भी गणित से जुड़ी चीज आपको महत्वपूर्ण लगे आप उसे लिख कर रख ले और जब भी खाली टाइम मिले आप उसे देख कर दोहरा ले l

अपनी गणितीय शब्दकोश बनाएँ -  गणित में अक्सर बहुत से फॉर्मूले याद रखने की ज़रूरत पड़ती रहती है l बहुत बार ऐसा होता है की कई फॉमूले कुछ दिन न पड़े तो हम भूल जाते और फिर से हमे पूरी किताब खंगालनी पड़ती है l ऐसे में गणितीय शब्दकोश (डिक्शनरी) बनाना बहुत फायदे मंद होता है l

Download Best Mathematics Books, Study Notes & More..