IT के 5 बेस्ट कोर्स: खूब मौके और जबरदस्त सैलरी

आर्टिफिशल इंटेलिजेंस - आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) कंप्यूटर साइंस का एक एरिया है। इसमें ऐसी मशीनें तैयार करनी होती है जो इंसान की तरह काम करे। ये इंटेलिजेंट मशीन प्लानिंग, स्पीच रिकॉग्निशन, लर्निंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग के काम अच्छी तरह अंजाम देती हैं।

करियर ऑप्शन - इस कोर्स को करने के बाद आप कंप्यूटर साइंटिस्ट, गेम प्रोग्रामर, सॉफ्टवेयर इंजिनियर और रोबॉटिक साइंटिस्ट के रूप में अपना करियर बना सकते हैं।

साइबर सिक्यॉरिटी - इंटरनेट और टेक्नॉलजी ने जहां हमारे जीवन में क्रांति ला दिया है वहीं इसके कुछ खतरे भी सामने आए हैं इसलिए आज के समय में सरकार और संगठन साइबर सिक्यॉरिटी को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं और इस फील्ड के पेशेवर की काफी मांग है।

करियर ऑप्शन - इस कोर्स को करने के बाद आप इन्फर्मेशन सिक्यॉरिटी ऐनालिस्ट, सिक्यॉरिटी ऐडमिनिस्ट्रेटर, सॉफ्टवेयर डिवेलपर, साइबर पॉलिसी ऐनालिस्ट के रूप में अपना करियर बना सकते हैं।

नैनोटेक्नॉलजी - नैनोटेक्नॉलजी अन्य फील्ड है जो छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। दरअसल इसमें सूक्ष्म चीजों का अध्ययन किया जाता है।

करियर ऑप्शन - फूड ऐंड बेवरेज, मेडिसिन, ऐग्रिकल्चर, बायॉटेक्नॉलजी, स्पेस रिसर्च आदि की फील्ड्स में नैनोटेक्नॉलजी आकर्षक अवसर मुहैया कराती है।

क्लाउड कंप्यूटिंग - क्लाउड कंप्यूटिंग ऐसी तकनीक है जो हमें इंटरनेट पर आभासी संसाधनों को उपलब्ध कराती है। जिन छात्रों के पास कंप्यूटर साइंस, इंजिनियरिंग वगैरह में डिग्री है वे आसानी से इस फील्ड में करियर बना सकते हैं।

करियर ऑप्शन - इस कोर्स को करने के बाद आप सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट, आईटी आर्किटेक्ट, टेक्निकल कंसल्टेंट, क्लाउड सॉफ्टवेयर इंजिनियर के रूप में अपना करियर बना सकते हैं।

ग्राफिक्स डिजाइनिंग - ये बहुत ही व्यापक और रोचक फील्ड है। ग्राफिक डिजाइनर का काम प्रोग्राम को अट्रैक्टिव बनाना है। ग्राफिक डिजाइन वह आर्ट है, जिसमें टेक्स्ट और ग्राफिक के द्वारा किसी मेसेज को लोगों तक इफेक्टिव तरीके से पहुंचाया जाता है।

करियर ऑप्शन - इस कोर्स को करने के बाद आप इस फील्ड में सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्सेज या बैचलर्स, मास्टर और डॉक्टेरेट की डिग्री ले सकते हैं।

Download Best Computer Science & IT Books, Study Notes PDFs