10वीं पास करने के बाद कंफ्यूजन है तो ऐसे करें सब्जेक्ट का चुनाव

आर्ट्स -  आर्ट एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसे लोग हलके में लेते हैं तो आप यह गलती मत करना कोई भी सब्जेक्ट बुरा नहीं है इस सब्जेक्ट को पढ़कर आप वकील, राजनीति , सिविल सेर्विसेस, समाज सेवा, प्रोफेसर, ऐसे बहुत सारे फिल्ड है जिनपे आप अपना कैरियर बना सकतें हैं। 

साइंस -  साइंस एक बहुत ही बढ़िया सब्जेक्ट्स माना जाता है इसमें आपके लिए बहुत सारे रास्ते खुले रहतें हैं इसमें आप डॉक्टर, इनजीनियर, सॉफ्टवेयर इनजीनियर, केमिकल इनजीनियर, सिविल इनजीनियर, और मेडिकल फील्ड में भी बहुत सारे अवसर है। 

कॉमर्स -  यदि आपको बैंकिंग और बिज़नेस के क्षेत्र में रूचि है। तो आपको इस सब्जेक्ट को पढ़ना चाहिए इसको पढ़कर आप CA, Bank manager, Accountant , PO इन सबका जॉब आप पा सकतें हैं इसमें सैलरी भी अच्छी मिलती है 

एग्रीकल्चर -  यदि आपको फार्मिंग से जुडी चीजें अच्छी लगती है तो आपके कैरियर के लिए एक बेहतर ऑप्शन है। इस कोर्स को करके आप खुद का बिज़नेस भी खोल सकतें हैं। इस कोर्स को करके आप मछली पालन ,मुर्गी पालन, दुग्ध उत्पादन, जैविक खाद, और तरह तरह के उन्नत फसलों के बारें में जानेंगे। और आपको Government जॉब भी मिलती है 

मेडिकल कोर्स -  इस कोर्स में आपको 10वीं के बाद मेडिकल कोर्स से जुडी चीजें पढ़ने सीखने को मिलेगी। यह एक डिप्लोमा कोर्स होता है इनकी अवधि 6 महीने या 1से 2 साल तक की होती है। इसको पैरा मेडिकल कहतें हैं इसमें आपको Lab technician, x-ray, emergency duty, D pharmacy, इत्यादि बहुत से ऐसे कोर्स हैं। जिससे करके आप जल्दी जॉब पा सकतें हैं। 

इंजिनीरिंग कोर्स -  इसमें आप Junior Engineering के क्षेत्र में जाकर अपना भविष्य बना सकतें हैं इसमें भी अच्छी खासी सैलरी आपको मिलती है। इससे आप Government job भी आराम से पा सकतें हैं, और चाहें तो सीधे आप लेटरल एंट्री के माध्यम से आप BE में सीधे 2nd ईयर पर प्रवेश ले सकतें हैं। जिससे आप बैचलर डिग्री प्राप्त कर सकतें हैं 

टेक्निकल कोर्स -  यह कोर्स टेक्निकल के अंदर आता है इसमें भी बहुत सारे आप्शन खुले होते हैं। जिसके सहायता से आप मनचाहा ट्रेड में प्रवेश ले सकतें हैं। और उद्योग केंद्र में जॉब पा सकतें हैँ। 

Start Your Class 11 Exam Preparation with Best Books, Study materials, Solved Papers & more..