Yellow Star
Yellow Star

भारत के ये टॉप  8 MBA एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हैं आप भी 

CAT कॉमन एंट्रेंस टेस्ट - CAT को अक्सर MBA एंट्रेंस एग्जाम का ‘होली ग्रेल” माना जाता है. इसे अक्टूबर या नवंबर के महीने में आयोजित किया जाता है. एलिजिबिलिटी - किसी भी विषय में 50 फ़ीसदी मार्क्स अथवा CGPA स्कोर वाले ग्रेजुएट स्टूडेंट्स CAT एग्जाम में बैठ सकते हैं. एग्जाम पैटर्न - CAT एग्जाम में वर्बल एबिलिटी तथा रीडिंग कम्प्रिहेंशन, डाटा इंटरप्रिटेशन, लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एबिलिटी सहित कुल मिलाकर 3 सेक्शन होते हैं. इस एग्जाम में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जाते हैं

XAT जेवियर एडमिशन टेस्ट - XLRI द्वारा आयोजित, XAT भारत के सबसे पुराने मैनेजमेंट एंट्रेंस एग्जाम्स में से एक है. XLRI हर साल जनवरी में भारत के 33 प्रमुख शहरों में XAT एग्जाम आयोजित करता है. एलिजिबिलिटी - किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन करने वाला कोई भी व्यक्ति XAT के लिए अप्लाई कर सकता है. एग्जाम पैटर्न - XAT एग्जाम में मुख्यतः 4 सेक्शंस से कुल 100 MCQ (मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन्स) पूछे जाते हैं. वे चार सेक्शंस हैं - वर्बल एवं लॉजिकल एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एबिलिटी, डाटा इंटरप्रिटेशन और डिसीजन मेकिंग तथा जनरल अवेयरनेस.

MAT –  मैनेजमेंट एप्टीटयूड टेस्ट - मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) मैनेजेंट प्रोग्राम कराने वाले इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन हेतु एक नेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्जाम है. इस टेस्ट का आयोजन भारत के 350 बी-स्कूल्स में एडमिशन के लिए AIMA (ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन) द्वारा वर्ष में 4 बार किया जाता है. एलिजिबिलिटी - किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन करने वाला कोई भी व्यक्ति MAT के लिए अप्लाई कर सकता है. एग्जाम पैटर्न - इस टेस्ट में प्रश्न मुख्यतः 5 कोर एरियाज लैंग्वेज कम्प्रिहेंसन,मैथेमेटिकल स्किल्स,डाटा एनालिसिस एंड सफिसियेंसी,इंटेलिजेंस और क्रिटिकल रीजनिंग तथा इंडियन एवं ग्लोबल इनवायरमेंट आदि से पूछे जाते हैं.

SNAP – सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट - SNAP नेशनल लेवल का एप्टीट्यूड टेस्ट है जो सिम्बियोसिस द्वारा पेश किए गए सभी पोस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट प्रोग्राम में एडमिशन देने के लिए आयोजित की जाती है. एलिजिबिलिटी - किसी भी विषय में 50 फ़ीसदी मार्क्स अथवा CGPA स्कोर वाले ग्रेजुएट स्टूडेंट्स SNAP एग्जाम में बैठ सकते हैं. एग्जाम पैटर्न - इसके सिलेबस में मुख्यतः चार टॉपिक जनरल इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल अवेयरनेस तथा लॉजिकल और एनालिटिकल रीजनिंग को कवर किया जाता है. इस एग्जाम में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 25 फ़ीसदी निगेटिव मार्क्स दिए जाते हैं.

नरसी मोंजी मैनेजमेंट  एप्टीट्यूड टेस्ट - NMIMS में एडमिशन के लिए यह एक MBA एंट्रेस एग्जाम है नरसी मोंजी एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित यह यूनिवर्सिटी  स्टूडेंट्स को विभिन्न डिसिप्लिन में MBA प्रोग्राम करने की सुविधा प्रदान करती है. एलिजिबिलिटी - किसी भी विषय में 50 फ़ीसदी मार्क्स अथवा CGPA स्कोर वाले ग्रेजुएट स्टूडेंट्स नरसी मोंजी मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट में बैठ सकते हैं. एग्जाम पैटर्न - इस एग्जाम में मुख्यतः लैंग्वेज स्किल्स, क्वांटिटेटिव स्किल्स,डाटा इंटरप्रिटेशन और डाटा सफिसियेंसी और लॉजिकल रीजनिंग को कवर किया जाता है.

CMAT – कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट - CMAT आल इंडिया काउंसिल फ़ॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) द्वारा मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन के लिए आयोजित एक MBA एंट्रेंस एग्जाम है. इसका आयोजन आल इंडिया काउंसिल फ़ॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) द्वारा ही किया जाता है. एलिजिबिलिटी - किसी भी विषय में 50 फ़ीसदी मार्क्स अथवा CGPA स्कोर वाले ग्रेजुएट स्टूडेंट्स. एग्जाम पैटर्न - इस एग्जाम में 25 प्रश्न इसके मेन सेक्शन जैसे क्वांटिटेटिव टेक्नीक्स और डाटा इंटरप्रिटेशन, लॉजिकल रीजनिंग, लैंग्वेज कम्प्रिहेंशन और जनरल अवेयरनेस से पूछा जाता है.

IIFT – इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड MBA एंट्रेंस टेस्ट - इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड भारत के सर्वश्रेष्ठ बी स्कूल्स में से एक है. IIFT इंटरनेशनल बिजनेस में MBA की डिग्री प्रदान करता है. भारत जैसे देश में इंटरनेशनल बिजनेस में MBA की डिग्री की बहुत डिमांड है. एलिजिबिलिटी - किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन करने वाला कोई भी व्यक्ति IIFT का एग्जाम देने के योग्य है. एग्जाम पैटर्न - इसके टेस्ट पेपर में इंग्लिश कम्प्रिहेंशन, जनरल नॉलेज और अवेयरनेस,लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एनालिसिस आदि विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं. 

MH-CET –  महाराष्ट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट - MH - CET, महारष्ट्र में गवर्नमेंट, यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट,यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट और महाराष्ट्र के अवैतनिक इंस्टीट्यूट्स से  MBA / एमएमएस और पीजीडीबीएम / पीजीडीएम की दो साल का फुलटाइम पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कोर्सेज में एडमिशन के लिए मुख्य मैनेजमेंट एंट्रेंस एग्जाम है. एलिजिबिलिटी - किसी भी विषय में 50 फ़ीसदी मार्क्स अथवा CGPA स्कोर वाले ग्रेजुएट स्टूडेंट्स MH - CET  एग्जाम दे सकते हैं. एग्जाम पैटर्न - MH - CET मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन्स वाला एक कंप्यूटराइज्ड ऑब्जेक्टिव टेस्ट है. इसमें विभिन्न सब्जेक्ट्स जैसे वर्बल एबिलिटी,रीडिंग कम्प्रिहेंसन,क्वांटिटेटिव एनालिसिस,डाटा इंटरप्रिटेशन, डाटा सफिसियेंसी,एनालिटिकल रीजनिंग, वर्बल रीजनिंग और नॉन वर्बल रीजनिंग आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं. 

Yellow Star
Yellow Star

Download Best MBA Entrance Exams Books, Study Notes & More..