3 महीने UPSC तैयारी की दमदार स्ट्रेटजी, GK से लेकर करेंट अफेयर्स रखें याद

UPSC सिलेबस की चेकलिस्ट बनाएं

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 सिलेबस को आप अपनी चेकलिस्ट के अनुसार हल करते रहें।

पिछले साल के प्रश्नपत्रों के साथ प्रैक्टिस करें

पेपर पैटर्न को समझने के लिए पिछले पेपर के कम से कम दस साल हल करने की कोशिश करें।

UPSC के लिए करेंट अफेयर्स हैं सक्सेज Key

जब आप यूपीएससी की तैयारी करते हैं तो आपको हर क्षेत्र का ज्ञान होना जरूरी है, ऐसे में आपको करंट अफेयर्स की जानकारी होना ही चाहिए।

तैयारी के दौरान न्यूजपेपर से दोस्ती करें

करेंट अफेयर्स को याद करने समझने आपको न्यूजपेपर में रोजमर्रा की खबरों के अलावा एडिटोरियल यानी संपादकीय पर भी नजर रखनी होगी।

UPSC नोट्स से सब्जेक्ट्स लिमिटेड करें

यूपीएससी परीक्षा का सिलेबस विशाल और विस्तृत हैइसलिए प्रत्येक विषय का अध्ययन करने के बाद हमेशा छोटे नोट्स बनाएं।

करेंट अफेयर्स का बार बार करें रिवीजन

करंट अफेयर्स पढ़ कर बार-बार उसका रिवीजन करते रहें। रिवीजन करने से परीक्षा तक आप करंट अफेयर्स को भूलेंगे नहीं।

Let's Start Your UPSC 2022 Exam Preparation With Top Recommended Books, Study Material And More...