UGC NET की तैयारी के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स, मिलेगी सफलता

रिवीजन पर करें फोकस

एक स्ट्रेटजी बना लें कि 1 दिन आपको इस चैप्टर और टॉपिक का रिवीजन खत्म करना है, और तय समय में उसे पूरा करें।

कमजोर टॉपिक पर ज्यादा करें फोकस

रिवीजन के बाद अगर आप कोई टॉपिक भूल रहे हैं तो वो उस कमजोरी को दूर करने के लिए फोकस करें।

पिछले 5 साल के पेपर सॉल्व करें

पिछले साल के पेपर्स हर एग्जाम में मददगार साबित होते हैं, ऐसे में यूजीसी नेट के पिछले 5 साल के पेपर ले और हर 2 दिन में 1 पेपर सॉल्व करें।

प्रेशर न लें

शांत मन और दिमाग से एग्‍जाम देने जाएंगे तो सफलता का फासला थोड़ा और कम हो जाएगा।

मॉक टेस्ट की लें मदद

मॉक टेस्ट बिल्कुल एग्जाम की तरह होता है और इसे देने से आपकी तैयारी टेस्ट हो जाएगी, साथ ही आपको एग्जाम पैटर्न की भी अच्छी जानकारी हो जाएगी।

Gear Up Your UGC NET Exam Preparation With these Topper's Recommended Books