11वीं से ही शुरू करें IIT JEE की तैयारी, ये आसान टिप्स करेंगी मदद

जब आप जेईई की तैयारी शुरू कर रहे हों तो जेईई के पूरे सिलेबस पर एक नजर डालें। 

सिलेबस के साथ आगे बढ़ें 

स्टडी मेटेरियल्स

आपको शुरुआत में ही यह तय करना होगा कि आप जेईई की तैयारी के लिए कौन सी स्टडी मेटेरियल्स और किताबों से पढ़ाई शुरू करना चाहिए।

अपने दिन की शुरुआत टाइम टेबल के अनुसार करने से आप लगातार स्टडी करने के लिए प्रेरित हो सकते हैं। 

टाइम टेबल तैयार करें 

IIT-JEE की तैयारी के लिए पढ़े हुए टॉपिक का लगातार रिवीजन जरूरी है। 

रिवीजन 

पढ़ाई में ध्यान और एकाग्रता बनाए रखने के लिए लंबे अध्ययन के घंटों के बीच छोटे-छोटे ब्रेक लें। 

ब्रेक लेते रहें

Boost Your IIT JEE Exam Preparation With these Topper's Recommended Books