कर रहे हैं UPSC की तैयारी तो इन 5 प्वाइंट को जान कर निकाल सकते हैं इंटरव्यू

इस इंटरव्यू में व्यक्तिगत बायोडाटा से जुड़े साधारण सवाल, जैसे कि आपके नाम का अर्थ, आपके शौक, पहने हुए कपड़े के बारे में और आपकी पढ़ाई से जुड़े सवाल आम तौर पर पूछे जाते हैं। 

परिचय पर इंटरव्‍यू प्रश्न 

इन प्रश्नों की तैयारी के लिए प्रतिदिन समाचार पत्र पढ़ना और दैनिक समाचारों को याद रखना जरूरी है। जब तक आपको प्रश्न का सही उत्तर न मालूम हो, तब तक उसके बारे में अपनी राय देने से बचें तो अच्छा रहेगा। 

करेंट अफेयर्स पर प्रश्न 

इसमें आपसे स्नातक विषय या उसी से संबंधित प्रश्‍न पूछे जाएंगे, आपने अपने फार्म में जिन विषयों के बारे में जिक्र किया होगा, उसके बारे में भी पूरी तैयारी रखें। 

शिक्षा पर आधारित प्रश्न

अगर आपके जॉब के वर्ष में गैप है तो उसका जवाब देने के लिए पहले से तैयार रहें, साथ ही अपने जॉब अनुभव के बारे में अच्‍छे से तैयारी करें। 

कार्य प्रोफाइल पर प्रश्न 

यहां, आपके डीएएफ में सूचीबद्ध हॉबी के आधार पर प्रश्नों की प्रकृति भिन्न होती है।  अगर आपने खेल या संगीत को अपना हॉबी बताया है तो उससे जुड़े सवाल होंगे।

हॉबी से संबंधित प्रश्न 

Download UPSC IAS Exam Preparation Books, Study Materials, Notes, and many more.