किन किताबों से करें UPSC (IAS) की तैयारी, जानिए आईएएस टॉपर्स की सलाह

यूपीएससी परीक्षा में सबसे ज्यादा जरूरी पहलू यही होता है कि आपने किस उत्साह से और किन किताबों से तैयारी की. अगर आपको तैयारी का एकदम सही डायरेक्शन मिल जाए तो कोई भी आपको एक बार में यूपीएससी क्रैक करने से नहीं रोक सकता.  ऐसे में सभी के लिए इन किताबों के बारे में जानना बेस्ट रहेगा कि आप कैसे इन किताबों के जरिये अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं. यहां हम आपके लिए ऐसी बेस्ट किताबों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें पढ़कर आइएएस टॉपर्स ने तैयारी की.इन टॉपिक्स की तैयारी करके आप पहले ही अटेंप्ट में यूपीएससी परीक्षा क्लीयर कर सकते हैं. यहां दे रहे हैं उन किताबों की लिस्ट. 

1. एम. लक्ष्मीकांत (राजनीति) की लिखी 

इंडियन पॉलिटी फॉर सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशंस इस पुस्तक को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. ये इकलौती किताब है जो आपकी तैयारी का पूरा नजरिया ही बदल सकती है. इस किताब की सिफारिश ज्यादातर सभी आईएएस टॉपर करते हैं. आज ये विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और खासकर सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए एक जरूर से जरूर पढ़ी जाने वाली पुस्तक बन गई है|

2. नितिन सिंघानिया (कल्चर) की लिखी किताब 

इंडियन आर्ट एंड कल्चर भारतीय विरासत और संस्कृति के पूरे पाठ्यक्रम को समझने के लिए एक जरूरी किताब है. यहां कई सवाल भी हैं जो परीक्षा की तैयारी में मदद करते हैं|

3. गोह चेंग लेओंग (भूगोल) की लिखी 

सर्टिफिकेट फिजिकल एंड ह्यूमन जियोग्राफी  ये बेस्ट-सेलर किताब है जो हर UPSC IAS टॉपर रिकमेंड करता है. किताब में पूरे भूगोल पाठ्यक्रम को शामिल किया गया है जो आपके यूपीएससी प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिए जरूरी है| इसके अलावा क्लास 6-12 से NCERT की किताबें भी तैयारी में मददगार हैं|

4. ऑक्सफोर्ड पब्लिशर्स की लिखी 

ऑक्सफोर्ड स्कूल एटलस (भूगोल) यूपीएससी के उम्मीदवारों को ये किताब जरूरी पढ़नी चाहिए. इसमें भारत के 94 विषयगत मानचित्रों के साथ 200 मानचित्र शामिल हैं|

5. रमेश सिंह (अर्थव्यवस्था) की लिखी

इंडियन इकोनॉमी  रमेश सिंह की लिखी इकोनॉमिक्स की इस किताब में पूरा कॉम्प्रेहेंसिव टेक्स्ट दिया है. इसमें हर विषय को विस्तृत रूप से शामिल किया गया है|

6. इकोनॉमिक सर्वे बाई मिनिस्ट्री (इकोनॉमी)

वित्त मंत्रालय द्वारा आर्थिक सर्वेक्षण भारत की अर्थव्यवस्था का सबसे विश्वसनीय डेटा स्रोत है.  यह किताब सरकार की नीति और प्रदर्शन के बारे में पूरी जानकारी देता है|

7. इंडिया इयर बुक

ये एक ऐसी रिफरेंस बुक है जिसमें देश का पूरा करेंट अफेयर्स आसानी से पता लग जाता है और ये एक आधिकारिक संकलन है. इसमें महत्वपूर्ण गणमान्य व्यक्ति, राज्य नीति, सार्वजनिक योजनाएं और जनसांख्यिकी, व्यापार, अर्थव्यवस्था और अन्य से संबंधित महत्वपूर्ण डेटा शामिल है|

8. राजीव अहीर (आधुनिक भारत) की लिखी

ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ माडर्न इंडिया राजीव अहीर की लिखी ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ माडर्न इंडिया उन घटनाओं से संबंधित है जो मुगल साम्राज्य के पतन और ईस्ट इंडिया कंपनी के उदय से संबंधित हैं. इसमें देश में ब्रिटिश शासन के आगमन के बाद घटित हुई घटनाएं हैं|

Check Now

Check Now

Check Now

UPSC IAS Prelims Exam Analysis | Check The Difficulty Level Of Exams

IAS Exam Syllabus and Exam pattern - Know The Details

IAS Preparation Tips - Know Preparation Plans for IAS Mains Exam