UPPCL Technician Line by Khanna Editorial Team
Book Summary:
यह पुस्तक उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) तकनीशियन (लाइन) समूह 'ग' परीक्षा के नवीनतम पाठ्यक्रम के अनुसार लिखी गर्ई है। अभ्यर्थियों के सुविधानुसार ध्यान में रखते हुए, प्रत्येक अभ्यास प्रश्न-पत्र में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों (MCQs) की व्याख्या सहित उत्तर दिये गये हें |
इस पुस्तक के अभ्यास प्रश्न-पत्रों को दो भागों में पाठ्यक्रम के अनुसार विभाजित किया गया है | प्रथम भाग की लिखित परीक्षा में NIELIT के 'CCC' स्तर का कम्प्यूटर ज्ञान से संबन्ध्ति अभ्यास प्रश्न-पत्रों के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों (MCQs) तथा द्वितीय भाग में पाठ्यक्रम से संबन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्नों (MCQs) के व्याख्या सहित उत्तर दिये गये हें |
Audience of the Book :
This book Useful for UP State Govt. Exam Question Bank.
Table of Content:
प्रथम भाग
1. कम्प्यूटर ज्ञान
द्वितीय भाग
1. सामान्य अध्ययन एंव तार्किक ज्ञान
2. सामान्य हिन्दी
3. सामान्य अंग्रेजी