UP Board भौतिक विज्ञान Part-II For Class - XI by Kumar, Mittal
Book Summary:
अस्तुत संस्करण पिछले बावनवें संस्करण का संशोधित, परिमार्जित एवं नये पाठ्यक्रमानुसार पूर्णतया परिवर्ड्धित स्वरूप है। इस संस्करण का सृजन मा० शि० प० उ०प्र० द्वारा शैक्षिक सत्र 2020 तथा उसके बाद के सत्रों के लिए उपलब्ध कराये गये नवोनतम् पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार किया गया हे कि पुस्तक के मौलिक विन्यास में कोई परिवर्तत न हो, जिससे पिछले कई दशकों से इस पुस्तक का उपयोग कर रहे विद्वान प्राध्यापकों को असुविधा न हो। प्श्नावली में दिये गये प्रश्नों को वस्तुनिष्ठ प्रश्नों, अतिलघु उत्तरीय, लघु उत्तरीय, दीर्घ उत्तरीय एवं आंकिक प्रश्नों के रूप में अध्याय के अनुच्छेटों के क्रम में बर्गॉकृत किया गया है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये, प्रत्येक अध्याय के अन्त में एक विशेष खण्ड “विविध प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये' दिया गया है जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न (एकल उत्तर अकार) टिये गये हैं। प्रश्नावली में टिये गये जटिल लघु उत्तरीय तथा अतिलघु उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर अथवा संकेत दिये गये हैं। आंकिक प्रश्नों के उत्तर प्रश्नों के साथ हो टिये गये हैं तथा जहाँ आवश्यक हे वहाँ संकेत भो टिये गये हैं। सभो कठिन बस्तुनिष्ठ प्रश्नों के संकत अथवा हल उनके साथ न टेकर उत्तरमाला के पश्चात् टिये गये हैं।
Audience of the Book :
This book Useful for Class XI Students.