बेसिक Concepts In Science by Sunder Singh, Kamal Jain, Dr. Naresh Pratap
Book Summary:
अगतिशील देश या समाज की रचना में वैज्ञानिक विचारों का सुदृढ़ीकरण अत्यन्त आवश्यक है। इसका मूल मन्त्र केवल यह है कि संगत शिक्षा को पहली सीढ़ी (हाई स्कूल स्तर) पर ही विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सिद्धान्तों के बारे में विश्वास उत्पन्न किया जाए जिससे उनके अन्दर उस ज्ञान को बढ़ाने को जिज्ञासा प्रेरित हो जाए। इसी उद्देश्य की त्रतिपूर्ति के लिए त्रस्तुत पुस्तक 'बेसिक 0०८८एां5 ॥7 5लंशा८९” लिखी गई है। इसमें विद्यार्थियों एवं अन्य जिज्ञासुओं को विज्ञान के आधारभूत सूत्रों, सिद्धान्तों एवं घटनाओं को सरलतम रूप में समझाया गया है जिससे अगली कक्षाओं में आने वाले वैज्ञानिक ज्ञान को ग्रहण करने में कठिनाई न हो।
अस्तुत पुस्तक को रोचक बनाने के लिए दैनिक जीवन में होने वाली विज्ञान से सम्बन्धित परिघटनाओं को सम्मिलित किया गया है। इसके अतिरिक्त पुस्तक में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान से सम्बन्धित विषय वस्तु का चयन इस प्रकार किया गया है कि इसको पढ़ने के बाद विद्यार्थियों को बोर्ड को हाईस्कूल परीक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त हो सकें और साथ हो विज्ञान में आगे बढ़ने तथा श्रतियोगी परीक्षाओं जैसे फा5छ, एणए, ए्रांणा॥ 094, आदि में तैयारी का मार्ग प्रशस्त हो सके।
Audience of the Book :
This book Useful for Class - X Students.